पहले लगाया दादी को गिराने का आरोप, फिर व्यक्ति की पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 07:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दादी को गिराने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, 2 जून को आईएमटी थाना पुलिस को एक व्यक्ति को झगड़े में चोट लगने के कारण अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो चुकी थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यहां मिली मृतक सतपाल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह गांव बांसकूसला की रहने वाली है। उसका पति बाजार से काम करके घर जा रहा था। तभी उनके पड़ोस की रहने वाली महिला नारायणी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई।

 

इस पर सतपाल नारायणी की मदद कर उसे उठाने लगा। इसी दौरान नारायणी का पोता निर्मल आ गया  जिसने सतपाल पर उसकी दादी नारायणी को नीचे गिराने का आरोप लगाया और उससे मारपीट करने लगा। आरोप है कि निर्मल पहले भी सतपाल से झगड़ा कर चुका है। इसकी रंजिश रखते हुए निर्मल ने सतपाल को बेरहमी से पीटा जिसमें सतपाल को काफी अधिक चोटें लगी। घायल सतपाल को लेकर उसकी पत्नी आर्वी अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत सतपाल को मृत घोषित कर दिया। 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आज आरोपी निर्मल को गांव बांसकूसला से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static