भिवानी में मंदिर के पीछे मैदान में मिला लावारिस शव, नहीं हुई पहचान
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 02:55 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के हनुमान ढाणी स्थित मंदिर के पास खुले मैदान में शव मिलने का मामला सामने आया है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। शव की जांच में यह पाया गया कि मृतक के हाथ में अंगुली नहीं है, जिससे उसकी पहचान और मुश्किल हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है ताकि मरने के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और मृतक की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
जांच अधिकारी राजसिंह ने बताया कि हनुमान ढाणी मंदिर के पास मृतक का शव मिला है। फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)