टिकट की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस नेता ने भरा नामांकन(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:00 PM (IST)


रोहतक(दीपक): कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के वितरण करने के लिए माथापच्ची कर रही है, वहीं इसी बीच आज महम से कांग्रेस पार्टी के विधायक आनंद सिंह दांगी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान दांगी कहा कि उनकी टिकट फाइनल है, अगर ओर किसी को टिकट दिलवानी हो तो बात करें। उन्होंने कहा कि महम विधानसभा में उनका किसी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है। 

PunjabKesari, haryana

इस मौके पर दांगी ने कहा की 5 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और उन्होंने महम विधान सभा के लिए कोई भी काम नहीं किया है। अकेले महम में ही नहीं पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार ने कोई जनहित का काम नहीं किया। जहां तक मुकाबले की बात है तो इस विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पार्टी से उनका कोई मुकाबला नहीं है और उनके सामने कोई भी पार्टी टिक नहीं पाएगी।

PunjabKesari, haryana

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करने को लेकर राजनीतिक दलों ने रफ्तार पकड़ ली है। भाजपा सहित जेजेपी, बसपा आदि पार्टियों ने प्रत्याशियों की पहली सूची कर दी है, लेकिन अभी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है। आज भी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली हुई। इसमें सोनिया गांधी सहित कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित बड़े नेता शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static