रोहतक में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी वर्करों का हल्ला बोल, सरकार को दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 05:55 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : आंगनवाड़ी वर्कर व सहायकों ने अपनी लंबित पड़ी मांगो को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। आंगनवाड़ी वर्कर व सहायकों का कहना है कि 2018 में उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था, उसके बाद 2022 में सरकार ने उनकी मांगे मान ली थी। जिसके चलते केन्द्र सरकार ने भी 15 सौ रुपये बढ़ाए थे और सरकार ने एक एंड्रॉयड फोन देने की बात की थी, लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं दिया। उन सभी मांगो को सरकार ने अभीतक पूरा नहीं किया है जिसके चलते आज फिर एक दिन की हड़ताल की है और सरकार को चेताया है कि अगर सरकार फिर भी लंबित पड़ी मांगो को पूरा नहीं करती तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
रोहतक के मानसरोवर पार्क में प्रदेश भर की आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिकाओं ने एक दिन का राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए राज्य प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि 2018 में उन्होंने बहुत बड़ा आंदोलन किया था। वह आंदोलन काफी लंबे समय तक चला था जिसके चलते सरकार ने 2022 में उनकी कुछ बातें मान ली थी। जिसके जिसके बाद केंद्र सरकार ने 15 सौ व राज्य सरकार ने पांच सौ रुपये बढ़ाए थे और उन्हें एंड्रॉयड फोन देने की बात की थी, लेकिन सरकार ने उन मांगो को अभी तक पूरा नहीं किया है। जिसके विरोध में आज फिर एक दिन का प्रदर्शन किया है और सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसका खामयाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगताना पड़ेगा।
वहीं आंगनबाड़ी प्रधान ने बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि उनके ऊपर जो ऑनलाइन कार्य थोपा है वह तुरन्त प्रभाव से बंद करें। क्योंकि आंगनबाड़ी वर्करों के पास ना तो एंड्रॉयड फोन है और ना ही उस पर काम करने के लिए नेट। अगर सरकार ऑनलाइन काम करवाना चाहती है तो उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाए। आज प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर व साहायिका मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंची और उन्होंने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)