रोहतक बॉडी बिल्डर मर्डर मामले में 3 आरोपी कर्नाटक से काबू, DGP ने पोस्ट शेयर कर लिखा- सालों तक जेल में सड़ेंगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:26 AM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के गांव हमायुंपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ की भिवानी में हुई निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों सहित तीन को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज धनखड़ खाप की महापंचायत होगी। इसकी जानकारी डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी। उन्होंने लिखा- दो मुख्य हत्यारे बेंगलुरु से गिरफ्तार। सीआईए भिवानी को बधाई। शेष भी जल्दी ही धरे जाएंगे। सालों जेल में सड़ेंगे। #RIPRohitDhankhad

PunjabKesari

बता दें कि रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई थी, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई। उसके बाद उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया था। बाद में रोहित की इलाज के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static