बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स होंगी सम्मानित : कमलेश ढांडा

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं छोटे बच्चों से संबंधित बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन अग्रणी आंगनबाड़ी वर्करों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे।

ढांडा ने यह जानकारी आज यहां स्टेट अवार्ड के लिए आई वर्करों के साक्षात्कार लेने के बाद दी। इस अवसर पर हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा व अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे। साक्षात्कार कमेटी ने राज्य के सभी जिलों से लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर टॉपर रही 26 आंगनबाड़ी वर्करों के साक्षात्कार लिए।

कमेटी में मंत्री के अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी शामिल थे। ढांडा ने बताया कि कमेटी द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों की मैरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से तीन वर्करों को नैशनल अवार्ड के चुना जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static