BJP में बगावत: रतिया से सुनीता दुग्गल को टिकट देने से नाराज MLA लक्ष्मण नापा ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस करेंगे ज्वॉइन

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 10:34 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के फतेहाबाद की रतिया विधानसभा से भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने टिकट कटने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आधी रात को ही अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भेज दिया।

PunjabKesari


बता दें कि बीती रात को भाजपा ने 67 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। जिसमें रतिया से लक्ष्मण नापा की जगह पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दी गई है। वह रात को ही काफिले के साथ दिल्ली रवाना हो गए। वह यहां दोपहर को कांग्रेस जॉइन करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ज्वॉइन कराएंगे। 

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन से रतिया से सुनीता दुग्गल को उम्मीदवार बनाने की चर्चा चल रही थी। जिसके बाद से ही नापा लगातार पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंगें करवाकर पार्टी को बगावती तेवर दिखा रहे थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static