महाकुंभ पर दिए बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- विपक्ष सनातन पर कर रहा प्रहार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:33 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी पलटवार किया है। विज ने कहा कि सनातन जिस तरह से उमड़-उमड़ कर आगे बढ़ रहा है उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है। 

विपक्ष लगातार सनातन पर कर रहा प्रहारः कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा, लेकिन सनातन में इस समय पूरा उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है और लोगों में जोश है। 55 करोड़ लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं क्योंकि पाकिस्तान की पापुलेशन 20 करोड़ है। 
 
देश में लगातार उभर रहा सनातनः विज 

विज ने कहा कि सनातन देश में लगातार उभर रहा है और इसका उदाहरण 31 दिसंबर है, जब बहुत बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर, वैष्णों देवी और विश्वनाथ में दर्शन करने गए। उन्होंने कहा कि सनातन अब उमड़-उमड़ कर आगे बढ़ रहा हैस जिससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static