अनिल विज ने हंसराज हंस की पत्नी के निधन पर व्यक्त किया शोक, पूर्व सांसद से की टेलीफोन पर बातचीत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज मशहूर गायक व पूर्व सांसद हंसराज हंस से टेलीफोन पर बातचीत की और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस मौके पर विज ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। 

उल्लेखनीय है कि मशहूर गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और जालंधर के टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें दिल से संबंधित दिक्कतें थी और उनका निधन दिल का दौरा आने से हुआ। 

गौरतलब है कि हंसराज हंस ने रेशमा कौर से 18 अप्रैल 1984 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं तथा बड़े बेटे का नाम युवराज हंस और छोटे बेटे का नाम नवराज हंस है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static