किसानों और सरकार की चंडीगढ़ में मीटिंग; अनिल विज को उम्मीद, निकलेगा हल...

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 03:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सरकार ने राज्यों में सख्ती बढ़ा दी है। किसानों की इस ट्रैक्टर परेड को लेकर कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां तक की हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। वहीं नेताओं ने किसानों से अपील की है कि वो इस तरह आंदोलन न करें, और सरकार के साथ बैठकर बातचीत करे मसले का हल निकाले। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आई। वहीं, विज का एक और बयान सामने आया जिसमें अनिल विज किसानों के हित में बोल रहे हैं।

किसानों के आंदोलन को लेकर कई केंद्रीय नेता आज चंडीगढ़ आएंगे, जिसमें किसानों और नेताओं के बीच बातचीत कर मसले का हल करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसान अन्नदाता है, इस देश के 140 करोड़ लोगों का पेट किसाब भरता है। और मोदी के छार फोकस एरिया में से एक किसान है। विज बोले हर मसले का हल बातचीत से निकलेगा। किसानों से बातचीत करने के लिए आज भी कई केंद्रीय नेता चंडीगढ़ आ रहे हैं। विज ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है की बातचीत से हल निकल जाएगा। वहीं हरियाणा में पुलिस की तैयारियों को लेकर विज ने कहा कि हरियाणा में शांति व्यवस्था बनाये रखना सरकार का काम है लिहाजा उसी को लेकर तैयारियां की गई हैं।

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static