अनिल विज ने मॉरिशस संसद के वर्तमान व पूर्व सदस्यों के साथ गंगा तालाब स्थित माता के मंदिर में की पूर्जा अर्चना
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 09:45 PM (IST)

चण्डीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज मॉरिशस में नवरात्रों के अवसर पर मॉरिशस संसद के वर्तमान सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों के साथ गंगा तालाब स्थित माता के मंदिर में पूर्जा अर्चना की और आरती में भाग लिया। इस मौके पर गृह मंत्री के भाई कपिल विज भी उनके साथ मौजूद थे।
इस पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने जय अम्बे गौरी की आरती की और महामायी का आशीर्वाद लिया। विज ने दुनिया में शांति और अमन कायम रखने के लिए महामायी से अरदास की और कहा कि दुनिया में सुख-शांति बनी रही और सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें। बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज 24 मार्च से मॉरिशस दौरे पर हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)