अनिल विज ने यशपाल मलिक पर साधा निशाना
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 04:27 PM (IST)

अंबाला (कमल प्रीत):इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रकाश कमेटी के खिलाफ कोर्ट में जाने पर अनिल विज ने कहा कि कोर्ट में जाने पर सब साफ़ हो जाएगा और दूध का दूध व् पानी का पानी हो जाएगा ! हर आदमी का कोर्ट में जाने का अधिकार। दहिया समाज के सुरेन्द्र दहिया के ब्यान का विज ने समर्थन करते हुए कहा कि जाट आन्दोलन पर बहुत से नेता कर रहे अपनी राजनीति। इंडियन नैशनल लोकदल के सांसद दुष्यंत चौटाला ने जाट आरक्षण की जांच में जानबूझ कर उनका नाम घसीटे जाने पर प्रकाश सिंह कमेटी के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा कर दिया है। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अदालत में जाने का अधिकार सभी को है और इस मामले में दूध का ढूध व पानी का पानी हो जाएगा।
सोनीपत में दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया ने अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक पर कहा कि मलिक अपनी राजनीति सिद्ध करने के लिए जाटों का इस्तेमाल कर रहा है और जाटों को गुमराह कर रहा है। इस ब्यान का समर्थन करते हुए विज ने कहा कि जाट आंदोलन में बहुत से नेता जाटों को आधार बनाकर अपनी राजनीति कर रहे है, जब मामला कोर्ट में है और मुख्यमंत्री ने भी उनकी सारी बाते मान ली है फिर आंदोलन क्यों किया जा रहा है। हांसी में हुए एस.डी.एम् व डी.एस.पी. विवाद पर विज ने कहा कि इस तरह कली छोटी-मोती बाते होती रहती है और उच्च अधिकारियों ने दोनों को बैठाकर इस विवाद को सुलझा दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता आजम खान द्वारा नरेंद्र मोदी को रावण बताने पर विज ने कड़ी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि आजम खान ने आईने के सामने बैठ कर ब्यान दिया होगा क्योंकि आईने में अपना ही चेहरा दिखाई देता है।