बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार पर अनिल विज का तंज, बोले- अपने नकली नेताओं पर आत्मचिंतन करो
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:17 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार पर हो रही समीक्षा बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समीक्षा की नहीं, अपने नकली और अविश्वसनीय नेताओं पर आत्मचिंतन की ज़रूरत है, जिन पर जनता भरोसा नहीं करती। विज के मुताबिक, जनता अब केवल बयानबाज़ी नहीं सुनती, बल्कि पार्टियों के काम पर विश्वास करती है और यही कारण है कि बिहार की जनता ने भाजपा-नीतीश गठबंधन को चुना।
मीडिया से बातचीत में विज ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लाल किले के बाहर सामने आई घटना को “कश्मीर की आवाज़” बताया था। विज ने कहा कि ऐसा बयान उग्रवाद को बढ़ावा देने वाला है। उनके अनुसार, यदि किसी आतंकी साजिश को कश्मीर का प्रतिनिधित्व बताया जाता है, तो यह देश की भावनाओं के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा द्वारा बिहार चुनाव दोबारा कराए जाने की मांग पर भी विज ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वाड्रा का बयान बिहार की जनता और लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है। लोकतंत्र में जनता के फैसले को स्वीकार करना पड़ता है, न कि हार का ठीकरा चुनाव प्रक्रिया पर फोड़ना।
बिहार में हार के बाद कांग्रेस के आरोपों पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस “रोने वाली पार्टी” बन गई है और मज़ाक में सुझाव दिया कि उसे रोना सिखाने के लिए स्कूल खोलने चाहिए। विज ने दावा किया कि बिहार की जनता ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है और अब यह हार उनके गले नहीं उतर रही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)