भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में ''गब्बर'' ने दिखाई आंखें, कहा- ताकत किसी पद में नहीं आदमी में होती है

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 06:33 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा में सियासी उलटफेर के बाद से नाराज चल रहे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मंत्रिमंडल शामिल न होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। विज शुक्रवार को भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान 'गब्बर' ने मंच बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने परिस्थितियों को देखते हुए खुद मंत्री बनना कबूल नहीं किया। इसके साथ ही विज स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ताकत किसी पोस्ट में नहीं होती है, तातक आदमी में होती है। 

इसके अलावा मंच से दहाड़ते हुए 'गब्बर' ने कहा कि आज किसी में ताकत नहीं की कोई हमारा काम रोक दे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को साफ कह दिया है कि जो विकास के काम हमारे चल रहे हैं। उसमें अड़चन डालने की कोशिश ना करें, नहीं तो मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यालय में आ कर बैठ जाऊंगा। अगर इसके बाद बाद किसी अड़चन डाली तो मेरी पर्सनल कार की डिग्गी में हमेशा दरी पड़ी रहती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

static