अनिल विज ने XEN समेत 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, पेड़ कटाई मामले में हुई सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 04:06 PM (IST)

सिरसा : सिरसा में पेड़ कटाई के विवाद ने गर्माता जा रहा है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान सख्त कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन विजय कुमार और वन विभाग के आरएफओ सुंदर सिंह को निलंबित करने के आदेश दे दिए। मामला डबवाली क्षेत्र के गांव कालुआना स्थित जलघर में कथित अवैध पेड़ कटाई से जुड़ा है।

सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तय संख्या से अधिक पेड़ काटे गए और इस मामले में अधिकारियों ने सही जानकारी नहीं दी। मंत्री विज ने कहा कि पुलिस जांच से स्पष्ट होगा कि पेड़ किसके निर्देश पर काटे गए। 

PunjabKesari

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निलंबन का फैसला अंतिम है और जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही अजय नामक व्यक्ति पर झूठा शपथपत्र देने के आरोप में कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिकायत में जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक और गांव के सरपंच की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए, जिस पर मंत्री ने डबवाली एसपी को केस दर्ज करने के आदेश दिए।

यह मुद्दा पिछली बैठक में भी उठा था, जिसके बाद एडीसी की अध्यक्षता में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि अनुमति से अधिक पेड़ों की कटाई हुई। जानकारी के अनुसार, 51 पेड़ काटने की स्वीकृति थी, लेकिन अतिरिक्त पेड़ काटे जाने के संकेत मिले। जांच के बावजूद संबंधित विभागों ने गलती स्वीकार नहीं की, जिसके बाद मंत्री ने निलंबन की कार्रवाई की।

बरनाला रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में चल रही बैठक में कुल 15 शिकायतों पर सुनवाई होनी है। बैठक में डीसी शांतनु शर्मा, एसपी दीपक सहारण, डबवाली एसपी निकिता खट्टर, एडीसी विरेंद्र सहरावत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static