कैथल में अनिल विज का सख्त एक्शन, पुलिसकर्मी पर FIR के आदेश
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:37 PM (IST)
कैथल : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई गंभीर मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में कुल 16 शिकायतों की सुनवाई हुई, जिनमें हत्या, महिला उत्पीड़न, नकली दूध उत्पादन, क्रिप्टो धोखाधड़ी और परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां जैसे मामले शामिल थे।
5 साल पुराने हत्या मामले में आरोपी के विदेश भाग जाने पर विज ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उपायुक्त को मुख्य सचिव के माध्यम से सीबीआई जांच की सिफारिश भेजने का निर्देश दिया। वहीं अश्लील चैट से जुड़े एक मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर मंत्री ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी का आदेश दिया।
कांगथली क्षेत्र में नकली दूध की शिकायतों की जांच में तीन सैंपल फेल मिलने पर विज ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को फोन कर डेयरी को तुरंत सील करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस बैठक में कई मामलों में मौके पर कमेटियां गठित की गईं और आवश्यकतानुसार छापेमारी के आदेश दिए गए। विज ने स्पष्ट किया कि न्याय में देरी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)