Kumari Selja के CM की रेस वाले बयान पर Anil Vij ने कसा तंज, केजरीवाल को भी आड़े हाथ

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 03:21 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कुमारी शैलजा के मुख्यमंत्री की रेस वाले बयान पर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जितने उम्मीदवार खड़े किए थे उनके खिलाफ रिबल खड़े हो गए, उनके सारे लोग हार गए तो किस बात पर वे दावा करेगी। वहीं अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा की जेल में रहते हुए उनकी दोस्ती अंडर वर्ल्ड के लोगों के साथ हो गई होगी तभी वे उनका गुणगान कर रहे है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिस तरह मुंबई में अंडर वर्ल्ड का राज था वैसे ही अब दिल्ली में अंडर वर्ल्ड का राज है। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल की जेल में रहते हुए अंडर वर्ल्ड के लोगों के साथ दोस्ती हो गई है, इसलिए उनका प्रचार कर रहे है।
 
मुलाकात करना अच्छी बात, असलियत तो नतीजे बताएंगे- अनिल विज

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है। इस बीच कांग्रेस नेता भूपिंद्र हुड्डा राहुल गांधी से मुलाकात करने गए है, इसे लेकर पूर्व मंत्री विज ने तंज कसा और कहा कि मुलाकात करना अच्छी बात है लेकिन असलियत तो नतीजे बताएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static