अनिल विज ने अशोक तंवर पर कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 08:37 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि तंवर ने कभी अपने माँ-बाप की इज़्ज़त नहीं की तो वह बाबा रामदेव की क्या इज़्ज़त करेंगे। दरअसल राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने पहुंचे अशोक तंवर ने एक ब्यान में बाबा रामदेव को लाला रामदेव व व्यापारी रामदेव कहा था।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के ब्यान पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि सपने लेने पर तो कोई टैक्स है नहीं, सपने सब लेते हैं तो लेते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी हैसियत लोकसभा चुनाव में देख ली क्योंकि 10 में से एक सीट नहीं बचा पाई।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में कई विकास कार्यो का उद्धघाटन किया । क्रास नंबर दो में विज ने लगभग पंद्रह लाख पचास हज़ार की एक धर्मशाला का उद्धघाटन कर लोगो को समर्पित की ।अपने सम्बोधन में विज ने अंबाला में किये विकास कार्यो को गिनाया व लोकसभा में हुई जीत के लिए लोगो का धन्यवाद किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static