Paris Olympics : Wrestling में तुर्की की प्लेयर से बुरी तरह हारीं हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल, मेडल की आस टूटी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:45 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में विनेश के बाद हरियाणा की एक और बेटी अंतिम पंघाल पर देश की नजरें टिकी हुई थीं। अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा मुकाबले में देश के नाम मेडल नहीं कर पाईं।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 53 किग्रा मुकाबले में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल का मुकाबला तुर्की का जेनेप येटगिल से हुआ। ये प्री क्वार्टर फाइनल मैच था। पंघाल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार रहा। अंतिम पंघाल से मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही थी। पंघाल जूनियर विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पंघाल ने पेरिस कोटा हासिल किया था।
हरियाणा के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। अभी तक भारतीय एथलीट ब्रांज मेडल से आगे नहीं बढ़ पाएं हैं, पेरिस ओलंपिक अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। हरियाणा की विनेश फोगाट ने लगातार तीन मुकाबले जीत कर फाइनल में एंट्री मारी तो भारतीयों की उम्मीदों को पंख लग गए। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और ओवरवेट के चलते विनेश फोगाट को मुकाबले से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)