हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का हुआ ऐलान, जानिए क्या है वोटिंग और मतगणना का दिन
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग) : हरियाणा में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण का ऐलान हो गया है। इसकी घोषणा राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने की है। तीसरे चरण में फरीदाबाद ,पलवल ,हिसार और फतेहाबाद में चुनाव होगा।
बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि 25 नवंबर को सरपंच के लिए वोटिंग होगी। वहीं 27 नवंबर को प्रदेश की सभी जिला परिषद औऱ पंचायत समिति की मतगणना होगी और नतीजा आएगा। फिलहाल पांच नवंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी व 14 नवम्बर को नामांकन की वापसी होगी।
यह भी पढ़े: हरियाणा में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग, पढ़िए पूरी डिटेल
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में हरियाणा के 9 जिलों में 9 और 12 नवम्बर को होगा मतदान
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।