पिछला भुगतान न मिलने से नाराज आढ़तियों ने की हड़ताल की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:35 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): देश व प्रदेश में किसानों का सोना पककर तैयार है, लेकिन सरकार व आढ़तियों की लड़ाई के चलते किसान परेशानी में हैं। पहले किसानों को गेहूं बेचने के लिए मैसेज का इंतजार करना पड़ता था। सरकार ने समाधान निकाला तो अब आढ़तियों ने पिछले बकाया भुगतान की मांग को लेकर मंडियों में की हड़ताल की घोषणा कर दी है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत आढ़ती एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मलिक ने मार्किट कमेटी पर मंडी में अव्यवस्था फैलाने के आरोप लगाए हैं। 

प्रदेश में अनाज मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन पानीपत मंडी में अभी तक किसी भी एजेंसी ने एक दाने तक की खरीद नहीं की है। जिस कारण किसानों में रोष है। खरीद एजेंसी जहां निर्धारित से ज्यादा नमी बताकर खरीद नहीं कर रही है, वहीं किसान दिन रात ढेरियों की पहरेदारी करके परेशान है, जबकि सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गेंहू के सीजन के दौरान किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static