मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी काबू, गैंग को ये सामान करवाता था उपलब्ध
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:14 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगने वाले शूटरों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान टिकमुद्दीन उर्फ नवाब निवासी मेवात के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी इंदिवर ने बताया कि सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने क्राइम ब्रांच दिल्ली के साथ मिलकर मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले तीनों शार्प शूटरों को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था लेकिन यह अभी भी फरार चल रहा था। यह बताया जा रहा है कि इसकी और भाऊ गैंग के शार्प शूटरों की मुलाकात जेल में हुई थी और उसके बाद यह भाऊ गैंग में शामिल हो गया था। इसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)