Murder Case: बहू ही निकली सास की कातिल, पुलिस समझ रही थी मामला संदिग्ध, फिर ऐसे खुला राज...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:28 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के पिपली खेड़ा गांव से जमीन विवाद को लेकर सामने आया हत्या का सनसनीखेज मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव की 62 वर्षीय महिला किताबो देवी की हत्या उनकी बहु अनीता ने ही कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड लिया है।

थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि किताबो देवी अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव फर्श पर पड़ा मिला और मृतका के नाक व मुंह से खून बह रहा था। मृतका के बेटे प्रवीण ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। घटना के समय वह और उनकी पत्नी अनीता दोनों ड्यूटी पर थे। दोपहर ढाई बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि मां का शव घर में पड़ा है।

पुलिस ने मौत को माना था संदिग्ध

शुरुआत में पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने पर पता चला कि किताबो देवी की मौत सिर पर जोरदार वार से हुई है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मृतका की बेटियों को भाभी पर था शक

जांच के दौरान मृतका की 3 बेटियों ने अपनी भाभी अनीता पर शक जताया। उनका कहना था कि 20 अगस्त को अनीता और किताबो देवी के बीच विवाद हुआ था। किताबो देवी ने बेटियों को फोन पर बताया था कि यदि झगड़ा दोबारा हुआ तो वह अपनी जमीन उनके नाम कर देंगी। अगले ही दिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं।

पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस पूछताछ में अनीता ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने सोटे से हमला कर सास की हत्या की। कारण पूछने पर उसने कहा कि किताबो देवी जमीन बेचना चाहती थीं, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static