कैथल विधायक लीलाराम का एक और विवादित ऑडियो वायरल, घरेलू विवाद की पंचायत में दूसरे समाज के लोगों के पहुंचने पर उड़ाया मजाक​​​​​​​

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 08:59 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): कैथल से भाजपा विधायक लीलाराम का एक और विवादित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिस कारण लीला राम मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं, हालांकि पंजाब केसरी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन एक हफ्ते में लीलाराम के नाम का यह दूसरा विवादित ऑडियो सोशल मीडियो पर वायरल हुआ है, इससे पहले की वायरल ऑडियो में लीलाराम द्वारा आरएसएस प्रमुख व मनोहर लाल का मजाक उड़ाने के आरोप लगे थे, हालांकि इस ऑडियो के संदर्भ में विधायक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे उसकी मिमिक्री करार दिया था।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विधायक लीला राम अपने विवादित बयानों और आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते सुर्खियों में रहे हैं, वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप को दलित समाज की एक महिला का मजाक उड़ाने को लेकर जोड़ा जा रहा है।

बता दें कि गांव क्योडक निवासी प्रदीप कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर लीलाराम व अन्य महिला नेत्रियों संघ एक फोटो सहित ऑडियो क्लिप शेर की है, जिसमें लीला राम के प्रति नाराजगी जताते हुए दलितों का मखौल उड़ाने के गंभीर आरोप लगाए हैं, वही प्रदीप द्वारा डाली गई पोस्ट के कमेंट बॉक्स में दलित समाज के युवाओं इसका विरोध जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कैथल विधायक की वायरल हो रही ऑडियो क्लिले चुनावी दौर में पार्टी के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। वायरल हो रही इस ऑडियो क्लिप ने कैथल में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है।

हालांकि, विधायक ने अभी तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। यह देखना होगा कि चुनावी माहौल में भाजपा इस मामले को कैसे संभालती है, और विधायक लीला राम का राजनीतिक भविष्य इस विवाद के बाद क्या मोड़ लेता है।

ऑडियो के शब्द इस प्रकार है:

कैथल से बाल्मिकीयो की लड़की रोहतक में ब्याह रखी थी, वहां उसका डिस्पुट हो गया। उनका मैटर थाने में चला गया। लड़की भी ऐसी ही थी वो, उसको पीट पाट दिया होगा, वहां थाने में इंस्पेक्टर आया जो शराब पीए हुए था। वो आते ही बोला क्या मामला है। फिर बोला अच्छा-अच्छा यह तो करप्ट सी है पहले भी लेटर आया था एक लेटर, इंस्पेक्टर ने थाने में आए लोगो से पूछा कि कोन हो तुम। जिनमे से एक ने बताया कि वह बनिया, दूसरे ने बताया कि वह जाट है और तीसरे ने बताया कि वह गुर्जर है। इंस्पेक्टर बोला कि सालों बाल्मिकों की पंचायत में एक गुर्जर, एक बनिया, एक जाट, इसमें में भी गड़बड़ है और थारे में भी गड़बड़ है.., लीला राम ने आगे बात सुनाते हुए कहा कि उस इंस्पेक्टर ने उस बाल्मिकी को दो मारे और बोला कि जिसके पंचायती तो बनिया, जाट और गुर्जर है वो तेरे पास रह गी, जितनी जल्दी हो सके इनसे पीछा छूटा। ये ऐसे उत्त है कभी न कभी तेरे को मार देगे। इंस्पेक्टर स्याना था बोला मैं भी रोहतक का हूं ये बहुत उत्त है तेरे को मार देगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static