पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में SIT को मिली एक और कामयाबी, 2 महिलाओं सहित 3 आरोपी किए काबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 01:58 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में एसआईटी को एक और कामयाबी हाथ लगी है। एसआईटी ने पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया। वहीं कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पंचकूला डीसीपी मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारों की जगह पर दूसरे व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामले में एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार नेहरा द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कोमल रानी पुत्री जगदीश वासी सावरोड कलां हिसार, सिमरन पुत्र सुभाष वासी गोरखपुर भुन्ना फतेहाबाद तथा सुनील कुमार पुत्र दरिया सिहं वासी बिठमढा उकलाना जिला हिसार के रुप में हुई।

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें लिखित परिक्षा होने के बाद कुछ उम्मीदवारों की फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है। वहीं इस दौरान कुछ उम्मीदवारों ने धोखाधडी करके अपनी जगह दूसरे उम्मीदवारों से परिक्षा दिलवाई है। इस बारे में सेक्टर 5 पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static