एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जमीन इंतकाल करने की एवज में मांगी थी घूस
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 04:22 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति के दावे कर रही है, लेकिन विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार के दावों पर पुलीता लगा रहे हैं। वहीं सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ऐसे ही रेवेन्यू विभाग के भ्रष्ट पटवारी को गिरफ्तार किया है। वह एक किसान से जमीन इंतकाल करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल टीम उससे पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव पिनाना रहने वाला किसान रामकिशन अपनी एक जमीन का इंतकाल करवाना चाहता था। जिसके लिए वह पटवारी नवीन करने की एवज में रामकिशन से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके बाद रामकिशन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। जिसके बाद एक प्लान के तहत उसे आज 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी जयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी नवीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)