हरियाणावासियों को जमीन और फ्लैट खरीदने का बड़ा मौका, यहां देखें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:54 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों सहित संस्थागत संपत्तियों और बहुमंजिला अपार्टमेंट की ई- नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब नई तारीखें 21 मई, 22, 23, 27, 28 और 30 मई 2025 रहेगी। अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो HSVP की आधाकारीक वेबसाइट https://hsvphry.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
तिथि- जोन और साइट का ब्योरा
21 मई प्रेफरेंशियल संपत्तियां (आवासीय व व्यावसायिक), सभी जोन
22 मई आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियां, पंचकूला और हिसार ज़ोन
23 मई आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियां, रोहतक और फरीदाबाद ज़ोन
27 मई आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियां, गुरुग्राम ज़ोन
28 मई नर्सिंग होम, क्लिनिक व सभी स्कूल की साइटें, सभी जोन
30 मई मेजर साइटें (व्यावसायिक साईट, शॉपिंग मॉल, अस्पताल और संस्थागत साईट) और कंपोजिट साईट सेक्टर-43, गुरुग्राम, सभी जोन
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)