30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा SHO, खींचकर ले गई एंटी करप्‍शन टीम

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:55 PM (IST)

ब्यूरोः कैथल के गुहला चीका में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SHO गुहला को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट और PWD XEN की देखरेख में अंजाम दी गई।

कैसे हुआ खुलासा?

सूत्रों के अनुसार, SHO गुहला ने मारपीट के एक मामले को कैंसिल करने की एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले वह 20,000 रुपये की रकम पहले ही ले चुका था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया।

उच्च अधिकारियों पर भी संदेह

इस मामले में सिर्फ SHO ही नहीं, बल्कि चीका थाना प्रभारी और डीएसपी पर भी रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियां अब इन अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही हैं।

प्रशासन का रुख और अगली कार्रवाई

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अन्य संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static