गोहाना में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, दुकानों से जब्त हुआ सामान, दुकानदारों को दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:24 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के मेन चौक, मुख्य बाजार और पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानों के बाहर रखे बोर्ड, स्टॉल और अन्य सामान को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवा लिया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी राहुल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों मंडी में धान का सीजन चल रहा है और दीपावली का त्यौहार भी नजदीक है। ऐसे में बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर बोर्ड व सामान रख देते हैं, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। इससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। अभियान के तहत दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया जा रहा है और दुकानदारों को समझाया भी जा रहा है। जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।