Yamunanagar: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 20 लाख की चूरापोस्त की बरामद, थार गाड़ी में आ रहा था आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 03:04 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम को दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने लाल रंग की थार से करीब डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। 

डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि काले रंग की थार में संजय खान नाम का युवक जो पांवटा साहिब का रहने वाला था, वह हरियाणा में नशे की सप्लाई करने के लिए आ रहा है। टीम को सूचना मिली कि वो हथनीकुंड के रास्ते से हरियाणा आएगा। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी संजय खान को चूरापोस्त के साथ पकड़ा है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम आरोपी नशा तस्कर संजय खान को रिमांड पर लेकर उससे इस पूरे नशा तस्करी के नेटवर्क को खांगालने की कोशिश करेगी। वह यह नशा कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था। इसके अलावा इस नेटवर्क में उसके साथ और कौन-कौन से नशा तस्कर शामिल है। आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 812 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा था जिसकी बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपए थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static