Important News: Haryana TET 2024 के लिए इस दिन से करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 06:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन 4 नवंबर से शुरू होगा। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके दी है। हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in पर जाकर 14 नवंबर तक किया जा सकेगा।

हरियाणा टीईटी स्तर-1, 2 और 3 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी, जबकि 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी, वहीं, लेवल-1 परीक्षा आठ दिसंबर को ही शाम तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

 
हरियाणा टीईटी के लिए के लिए आवेदन 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे शुरू होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024 है। फॉर्म हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना है। आवेदन के बाद उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक अपने विवरण जैसे कि फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे की छाप, परीक्षा स्तर, विषय की पसंद (लेवल-2 और 3), जाति कैटेगरी, विकलांगता कैटेगरी और गृह राज्य में ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static