हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में 41 सदस्यों की नियुक्ति, फिलहाल एचएसजीपीसी के चुनाव टले

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने बुधवार की रात को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) की एडहाक कमेटी में 41 नये सदस्यों की नियुक्तियां की हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव होने तक एडहाॅक कमेटी गुरुद्वारों के रखरखाव, प्रबंधन और बाकी सेवा कार्यों को अंजाम दे रही है।  एचएसजीपीसी के चुनाव के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी समय होने के कारण फिलहाल एचएसजीपीसी के चुनाव टाल दिए गए हैं।

अब यह चुनाव अगली सरकार के गठन के बाद ही होने की संभावना है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में इस समय सिखों के बीच धड़ेबंदी बनी हुई है। गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुधवार रात को जारी अधिसूचना में 41 नये सदस्यों की सूची घोषित की, जो एडहाॅक कमेटी में शामिल होकर सेवा प्रबंधन का कार्य देखेंगे।

कमेटी में ये शामिल
कमेटी में अंबाला जिले से हरपाल सिंह कांबोज, सुदर्शन सिंह सहगल, तलविंदरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह वासुदेवा, कैप्टन दिलबाग सिंह सैनी और राजेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। फरीदाबाद जिले से सरदारनी राणा भट्टी, गुरप्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह वधवा, पंचकूला से गुरमीत सिंह मित्ता, डा. हरनेक सिंह, कैथल से सरदार काबल सिंह, दविंदर सिंह, करनाल जिले से भूपेंद्र सिंह रोक्खा, सरदार गुलाब सिंह, बाबा मेहर सिंह, सरदार रत्तन सिंह और सरदार निशान सिंह को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। एचएसजीपीसी में कुरुक्षेत्र जिले से मनजीत सिंह वडैच, सरदार बेअंत सिंह, सरदारनी रविंद्र कौर अजराना, परमजीत सिंह मक्कड़, सरदार सुरेंद्र सिंह और हरविंदर पाल सिंह बंदु को शामिल किया गया है।

जींद जिले से अजैब सिंह निमनाबाद, सतिंदर सिंह मंटा, सरदारनी परमिंदर कौर, पानीपत जिले से सरदार मलकीत सिंह, सिरसा जिले से बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, जगशीर सिंह मांगियान, सरदार मालक सिंह, परमजीत सिंह मक्खा, प्रकाश सिंह साहुवाला, बाबा गुरमीत सिंह, गुरपाल सिंह गोरा, मलकीत सिंह पन्नीवाला, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, पंचकूला जिले से स्वर्ण सिंह को सदस्य के रूप में रखा गया है। यमुनानगर जिले से सरदार हरबंस सिंह, सुखविंदर सिंह मांडेबार और सरदार अमरजीत सिंह को शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static