बहादुरगढ़ में बढ़ रहा प्रदूषण, अस्पताल पहुंच रहे आंखों की समस्या से ग्रसित मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:55 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में आज यानी मंगलवार को एक्यूआई लेवल 400 के करीब पहुंच गया है। इसके चलते एक तरफ जहां लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी तरफ आंखों से संबंधित बीमारियों का सामना भी कर रहे हैं। वहीं, रोजाना जिला अस्पताल में आंखों में जलन होने और आंखें लाल होने की बीमारी से पीड़ित करीब 100 से ज्यादा रोजाना पहुंच रहे हैं। 

प्रदूषण की वजह से हो रही आंख की बीमारीः नेत्र रोग विशेषज्ञ

इसको लेकर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मालविका ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज आंखों में जलन होने और आंखें लाल होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि आंखों से संबंधित यह बीमारियां प्रदूषण की वजह से ही हो रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी काम न हो, तो सुबह और शाम घर से निकलने में परहेज करें। साथ में उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी से बचने की भी सलाह दी है। 

प्रदूषण बना चिंता का विषय

गौर रहे कि लगातार बढ़ रहा प्रदूषण स्तर लोगों की चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। तो वहीं आम लोगों को भी प्रदूषण फैलने से रोकने के उचित कदम उठाने होंगे। जागरूकता के सहारे ही हम प्रदूषण से बचाव कर सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static