आढ़तियों ने हड़ताल स्थगित करने का किया ऐलान, हरियाणा सरकार को दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 03:53 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा की अनाज मंडी में आढ़तियों ने अपनी हड़ताल स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी दूसरी मांगे भी पूरी नहीं की गई तो जल्द ही आने वाले दिनों में फिर से आढ़ती हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।
बता दें कि ई नेम प्रणाली सहित आढ़तियों की कुल 11 मांगे थे जिनमें से 3 मांगे हरियाणा सरकार द्वारा मान ली गई है। अभी भी आढ़तियों की आज मांगे पेंडिंग है। ई नेम प्रणाली सहित अनेक मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से हरियाणा भर के आढ़ती हड़ताल पर बैठे थे और इस दौरान मंडियों में काम काज भी बंद पड़े थे । इस आठ दिनों के दौरान मंडियों में किसी भी फसल की बिक्री नही हुई। खैर आढ़तियों की हड़ताल खत्म होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। सिरसा मंडी एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता ने बताया कि सरकार के समक्ष उनकी 11 मांगे रखी गई थी, लेकिन उनमें से ई नेम प्रणाली सहित 3 मांगे मानने का आश्वासन दे दिया है ।