''भाजपा में गधे को डॉक्टर बणा दयो...बस वो RSS का गधा होणा चाहिए'', NEET कट-ऑफ पर बोले अर्जुन चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 08:09 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में आयोजित इनेलो के युवा सम्मेलन में रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सम्मेलन में पहुंचने पर उन्होंने NEET परीक्षा की क्वालिफाइंग कट-ऑफ को लेकर भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए और तीखे शब्दों में आलोचना की। NEET में दी गई कट ऑफ को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि कटाक्ष करते हुए कहा, "भाजपा में गधे को डॉक्टर बणा दयो..शर्त ये है वो RSS का गधा होणा चाहिए।"  

अर्जुन चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा व्यवस्था में योग्यता से अधिक विचारधारा को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में नियुक्तियों और फैसलों में संगठन से नजदीकी को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे शिक्षा और संस्थानों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। 

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने UGC के नियमों और सामाजिक नीतियों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले अधिकारों के लिए संघर्ष बुनियादी जरूरतों को लेकर होता था, लेकिन अब समाज को जातियों और वर्गों में बांटने की राजनीति की जा रही है।

PunjabKesari

मनरेगा योजना का जिक्र करते हुए अर्जुन चौटाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस योजना के बजट में भारी कटौती की है, जिससे मजदूर वर्ग को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है, जिससे आम जनता को लाभ नहीं मिल रहा और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। युवा सम्मेलन के दौरान अर्जुन चौटाला ने अलग अंदाज में पेहवा चौक से कार्यक्रम स्थल तक ऊंट पर सवार होकर पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static