विधायक देवेंद्र हंस ने SDM को थमाया झुनझुना, बोले- तुमसे कुछ नहीं होगा, इस बजाते रहो...

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 07:49 PM (IST)

गुहला-चीका (कपिल) : कैथल जिले के गुहला-चीका क्षेत्र में BDPO ब्लॉक परिसर में बनी दुकानों की लंबाई और किराया बढ़ाने को लेकर सियासी और प्रशासनिक टकराव खुलकर सामने आ गया है। सोमवार को कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए चीका स्थित ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिस (BDPO) पहुंचे। इसी दौरान उनकी गुहला के SDM कैप्टन प्रमेश सिंह से तीखी बहस हो गई।

विधायक देवेंद्र हंस ने SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध के तौर पर उन्हें बच्चों के खेलने वाला झुनझुना देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “इसे पकड़ो और जाकर बजाते रहो।” इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और गरमा गया।

दुकानों को बड़ा करने का आरोप

PunjabKesari

विधायक का आरोप है कि चीका के शहीद ऊधम सिंह चौक स्थित BDPO परिसर की प्राइम लोकेशन पर बनी दुकानों की लंबाई बिना सरकारी मंजूरी के बढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि पिहोवा रोड की तरफ पहले बनी 8 दुकानों की लंबाई करीब 10 फीट थी, जिसे दिसंबर महीने में चुपचाप बढ़ा दिया गया। यह निर्माण कार्य छुट्टी के दिन किया गया और इसके बदले मोटी रकम वसूले जाने का आरोप भी लगाया गया।

सरकारी जमीन का दुरुपयोग करने का आरोप

PunjabKesari

विधायक हंस का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत हुई तो SDM ने पहले जांच में निर्माण को गलत मानते हुए काम रुकवाने के आदेश दिए थे। बाद में कार्रवाई न होने से संदेह और गहरा गया। विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारी और सत्ता पक्ष के लोग मिलकर सरकारी जमीन का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

विधायक ने दुर्व्यहार किया- SDM

PunjabKesari

SDM कैप्टन प्रमेश सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायतों पर गंभीरता से जांच की गई। जांच में पाया गया कि हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के निर्देशों के अनुसार पंचायत समिति को दुकानों की लंबाई और किराया बढ़ाने का अधिकार है। पंचायत समिति की चेयरपर्सन ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया था और कार्यकारी अधिकारी को कार्य निष्पादन की शक्तियां प्राप्त हैं। वहीं, विधायक द्वारा झुनझुना देने वाली बात पर SDM ने कहा कि विधायक ने उनके साथ दुर्व्यहार किया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static