चोरों ने पिस्टल लहराते हुए उतारा इको का साइलेंसर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 08:18 PM (IST)
गुड़गांव (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी थाना एरिया के मदनपुरी कॉलोनी में ब्रेजा कार में सवार होकर आए चोरों ने पिस्टल लहराते हुए एक मारुति ईको कार का साइलेंसर चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बदमाशों के हाथ में पिस्टल देखकर इलाके में दहशत का माहौल है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी मुताबिक, मदनपुरी कॉलोनी में संदीप की ईको कार खड़ी थी। सुबह जब संदीप ने देखा तो कार से साइलेंसर गायब था। उसने तुरंत घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो दो व्यक्ति साइलेंसर चोरी करते दिखाई दिए। इसके बाद संदीप ने न्यू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। संदीप ने पुलिस को बताया कि उनकी कार घर के बाहर पार्क थी और रात में यह वारदात अंजाम दी गई। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि किसी को शक भी नहीं हुआ।
रात को गहरी नींद में होने कारण उन्हें कोई आवाज भी नहीं सुनाई दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी के हाथ में पिस्टल थी। चोरों ने मात्र 4-5 मिनट में कार के नीचे से साइलेंसर उतारा और तेजी से मौके से फरार हो गए। फुटेज में ब्रेजा कार की नंबर प्लेट और चोरों की हरकतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।