Soldier Suicide: पत्नी बोली- ड्यूटी पर किया जाता था परेशान, वायुसेना के जवान ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 01:28 PM (IST)

झज्जर:  भारतीय वायुसेना के जवान सोनू यादव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय सोनू बठिंडा (पंजाब) स्थित भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन की इंजीनियरिंग विंग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। मौत से पहले सोनू ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोनू यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव भिंडावास का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी अन्नु यादव और तीन साल की बेटी के साथ वायुसेना के सरकारी क्वार्टर में रहता था। पत्नी के अनुसार, सोनू पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और घटना से दो-तीन दिन पहले उसका अपने अधिकारियों से झगड़ा भी हुआ था।

आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में सोनू ने स्पष्ट रूप से कुछ अधिकारियों के नाम लेते हुए कहा कि वे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे बेवजह तंग किया जा रहा है। वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है।


पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव झज्जर स्थित उनके पैतृक गांव भिंडावास लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मोनू यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान माहौल गमगीन रहा और ग्रामीणों ने भी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


सोनू की पत्नी अन्नु यादव ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले कई दिनों से बहुत तनाव में था। “उसे ड्यूटी पर और यहां तक कि आते-जाते वक्त भी परेशान किया जाता था।” उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 सवालों के घेरे में वायुसेना के अधिकारी
इस घटना ने वायुसेना की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर देशभर में जवानों की मानसिक स्थिति और कार्यस्थल पर मिलने वाले सहयोग को लेकर चिंता जताई जाती रही है, वहीं यह मामला एक बार फिर सैनिकों की सुरक्षा और गरिमा के सवाल को उजागर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static