रोहतक की छात्रा का आगरा में धर्मांतरण, मां बोली- गोली मार दो...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 05:11 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के एक गांव की एमए की छात्रा अचानक लापता हो गई थी। परिजनों के अनुसार, 12 नवंबर 2024 को जब वे शादी की तैयारियों के लिए खरीदारी करने गए थे, उसी दौरान उनकी बेटी घर से गायब हो गई। परिवार ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब उनके पास आगरा पुलिस से सूचना मिली कि उनकी बेटी आगरा में धर्मांतरण करने वालों के चंगुल में फसी मिली है और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। परिवार इस खबर से सकते में आ गया। छात्रा के पिता आगरा के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन मां इतनी गुस्से में है कि आरोपियों को गोली मारने तक की बात कह डाली।

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार

परिजनों ने बताया कि छात्रा की शादी तय हो चुकी थी और घर में तैयारियाँ चल रही थीं। लेकिन जिस दिन वह लापता हुई, उस दिन पूरा परिवार खरीदारी में व्यस्त था। अचानक उसका गायब हो जाना सबको हैरान कर गया।

ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए: छात्रा की मां 

छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी तो एमए कर रही थी और बचपन से ही अकेले रहने की आदत थी। उनकी बेटी को धर्मांतरण करने वालों ने अपने चंगुल में फंसा दबाव बनाकर इस तरह का काम किया है। छात्रा की मां ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और भावनात्मक रूप से कहा कि "ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए, ताकि कोई और लड़की ऐसी स्थिति में न फंसे।" वहीं, छात्रा के पिता बेटी को वापस लाने के लिए आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।

 अब मामला संवेदनशील मोड़ पर है और परिवार की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आगरा और रोहतक पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की उम्मीद की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static