''किसी दल या राजनेता की नहीं भारतीय सेना'', भाजपा नेता के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत पहुंचे कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर से संसद के विशेष सत्र की मांग उठाई और कहा कि हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होनें कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है, लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयानों से वो खासे नाराज दिखाई दिए। जिस पर उन्होनें तंज भी कसा।
ऑपरेशन सिंदूर पर एमपी के मंत्री और डिप्टी सीएम के बयानों पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। सीमा पर तैनात हर प्रहरी हमारे भाई-बहन हैं, वो किसी जाति धर्म के नहीं बल्कि भारत के बेटे और बेटियां हैं। सरकार को सेना के खिलाफ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी करनी चाहिए। देश की ये वो सेना है, जिसने हमारा सिर कभी नहीं झुकने दिया है। ये वही सेना है, जिसने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, कारगिल में पाकिस्तान को धूल इसी सेना ने चटाई। ये सेना किसी दल और राजनेता की नहीं बल्कि भारत की सेना है, भारत के सैनिकों पर हमें नाज है।
दोबारा की संसद के विशेष सत्र की मांग
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी फिर से मांग है कि संसद के विशेष सत्र बुलाकर देश के सामने सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आज पूरे विश्व को पता लगाना चाहिए कि पूरा भारत आतंक के मामले में एक है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद के ऑपरेशन सिंदूर के सबूतों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं के पराक्रम पर सावलिया निशान किसी भी दल को स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)