हिसार में 12 जनवरी से होगी सेना की भर्ती, 33,419 युवाओं ने किया पंजीकरण

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 05:06 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): सेना भर्ती कार्यालय, हिसार द्वारा 12 से 20 जनवरी तक सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए एडमिट कार्ड लेकर पहुंचना अनिवार्य है। युवा अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। सेना भर्ती के लिए 4 जिलों के 33,419 युवाओं का पंजीकरण हुआ है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 12 से 20 जनवरी के मध्य सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार जिलों के युवाओं के लिए जनरल ड्यूटी सैनिक, लिपिक, स्टोर कीपर व तकनीकी शाखा में सैनिक, ट्रेडमैन सैनिक तथा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व यू.टी. चंडीगढ़ (फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात व पलवल को छोड़कर) के आर.टी. जे.सी.ओ. श्रेणी में भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

भर्ती में आए युवक इन दस्तावेजों को साथ लेकर आए
भर्ती में वहीं युवा भाग ले सकते हैं जो पूर्व में अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं।  एडमिट कार्ड को मोड़े नहीं और उम्मीदवार खाने व पीने की सामग्री साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि युवा अपने साथ 10वीं व 12वीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र तथा धर्म शिक्षक की भर्ती के लिए आने वाले युवा किसी भी विषय में स्नातक तथा अपने धार्मिक मूल्य वर्गों में अपेक्षित योग्यता के मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। इसके अलावा अभ्यर्थी 6 माह की अवधि के भीतर बनवाए गए निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। एन.सी.सी. धारक मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं। खिलाड़ी अपने मूल प्रमाण पत्र खेल निदेशक द्वारा जारी किए गए ग्रेडेशन सर्टीफिकेट लेकर आएं। सभी युवा अपने आधार कार्ड की मूल प्रति भी लेकर आएं। उम्मीदवार सभी मूल दस्तावेजों के साथ इनकी 2-2 फोटोकॉपी भी लेकर आएं। सभी युवाओं के लिए 20 रंगीन पासपोर्ट फोटो भी लाने अनिवार्य हैं। भर्ती के लिए युवाओं की 1.6 किलोमीटर की दौड़ तारकोल की सड़क पर आयोजित करवाई जाएगी इसलिए सभी उम्मीदवार जूते पहनकर आएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static