छुट्टी पर घर आए फौजी को ठगों ने बनाया शिकार
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे फौजी को गुड़गांव पहुंचते ही ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने उससे धोखे से 50 हजार रुपए नकद, एटीएम और मोबाइल ले लिया और फरार हो गए। फौजी जब अपने होश में आया तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में वीरेश कुमार ने बताया कि वह गांव जोनियावास के रहने वाले हैं और आर्मी में फौजी हैं। वह 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। जब वह इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें दो युवकों ने रोक लिया और बातचीत करते हुए रुपयों की जरूरत होने की बात कही। आरोपियों ने फौजी को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया और एटीएम से रुपए निकालकर देने के लिए कहा। आरोप है कि उनकी बातों में आकर फौजी एटीएम में चला गया और यहां वह बेसुध सा हो गया और आरोपियों ने उसे जो कहा वह करने लगा। यहां उससे मोबाइल, 50 हजार नकदी सहित अन्य सामान आरोपियों ने ले लिया और फरार हो गए। जब उन्हें होश आया तो आरोप जा चुके थे। इस पर उसने कैब ड्राइवर से फोन लेकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।