सर्राफा कारोबारी को खुद के कारीगर ने लगाई चपत, 82 लाख का सोना लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:24 PM (IST)

अम्बाला: अम्बाला शहर के जैन नगर स्थित सर्राफा कारोबारी को आभूषण बनाने वाले कारीगर ने चपत लगा दी और 937.290 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई आरंभकर दी है और सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सोने की कीमत 82 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

दरअसल, अम्बाला शहर के जैन नगर में बिट्टू ज्वैलर्स के संचालक रमनप्रीत सिंह ने सितम्बर 2024 में आभूषण बनाने के लिए कारीगर मोहम्मद हनीफ निवासी बंगाल के डुवराजपुर को रखा था। 22 मार्च को कारीगर को आभूषण बनाने के लिए दिए थे जिन्हें 24 मार्च तक तैयार करके देने थे।

शातिर कारीगर रोजाना की तरह जब बाहर की तरफ गया और काफी देर तक नहीं लौटा तो उन्हें शक हुआ और जब सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो मसारी सच्चाई सामने आ गई। कारीगर ने बाहर जाते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static