''गुरुघरों पर अभी जो कब्जे उनको लेकर कदम उठाएंगे HSGMC'', अंबाला में बोले जगदीश सिंह झींडा
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:34 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा आज अंबाला पहुंचे। इस मौके सिख समाज ने HSGMC के नए अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जगदीश सिंह झींडा ने इस मौके मीडिया से बातचीत में HSGMC द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की और बताया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और धर्म प्रचार के लिए विशेष तौर पर काम करेंगे और समाज के लिए जो उनकी जिम्मेदारी उसे निभाया जाएगा।
साथ में जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि गुरु घरों पर अभी जो कब्जे उनको लेकर भी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही मिरी पिरी कॉलेज को केंद्र से अनुमति का कार्य भी किया जाएगा। इस दौरान झींडा ने अलग कमेटी की अलग लड़ाई का जिक्र भी किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)