अरविंद शर्मा ने बता दिया दिल्ली में केजरीवाल की हार का कारण, ये रही वजह
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 02:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_44_291569522drsharma11.jpg)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दिल्ली चुनाव में आये नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। अरविंद शर्मा ने कहा है कि आप पार्टी के नेता ये कहते थे की ये धर्म और अधर्म की लड़ाई है। अब उन्हें पता लग गया कि कैसी लड़ाई थी। उन्होनें कहा कि ये हार केजरीवाल की के झूठ की वजह से हुई है। यहां शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई।
अरविंद शर्मा ने कहा ये जीत पीएम मोदी की अच्छे नेतृत्व और गांरटी की जीत है। उन्होनें कहा, जिन भी राज्यों में डबल इंजन की सरकार है वो राज्य सौ की स्पीड से दौड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना का अपमान किया, ये हार उसी का नतीजा है। आज दिल्ली की जनता ने आप को हराकर झूठ का पर्दाफाश किया है।
कांग्रेस खत्म होने की कगार पर- शर्मा
दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक पर भी डॉ. अरविंद शर्मा ने बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सपने में कुछ भी दिखाई देता है। जहां कांग्रेस की सरकार आती है वहां ईवीएम ठीक रहती है और जहां हार जाती है वहां ये ईवीएम को दोष देने लग जाते हैं। इलेक्शन कमीशन में दिक्कत नहीं बल्कि आज कांग्रेस देश से खत्म होने की कगार पर है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)