मोहन भागवत को चिट्ठी लिखने पर असीम गोयल का केजरीवाल पर हमला, बताया ड्रामा क्वीन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 07:32 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): दिल्ली चुनावों से पहले राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर कुछ सवाल पूछ डाले। जिन्हें लेकर केजरीवाल अब भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। अंबाला में भाजपा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने केजरीवाल पर शब्दों के तीखे बाण छोड़े। असीम गोयल ने केजरीवाल को राजनीति की ड्रामा क्वीन करार देते हुए उन पर तीखा हमला बोला। असीम गोयल ने कहा कि अन्ना आंदोलन की राजनीतिक पैदाइश केजरीवाल ने अपने बच्चों की झूठी कसम खाने और दिल्ली की जनता को झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। असीम गोयल ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि आज तक ये दिल्ली की जनता को पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पाए। 

डल्लेवाल के आमरण अनशन पर बोले असीम गोयल

वहीं, किसान आंदोलन और जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर भी असीम गोयल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। जगजीत सिंह डल्लेवाल बुजुर्ग हैं और आज पूरे देश को उनके स्वास्थ्य की चिंता है,उन्हें अपना अनशन समाप्त करना चाहिए। केंद्र सरकार जरूर किसानों से बात करेगी और पूर्व में भी केंद्र की कमेटी ने किसानों के साथ बैठक की थी। इस दौरान पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि आज हरियाणा 24 फसलें MSP पर खरीद रहा है। लेकिन पंजाब सरकार 6 फसलों के भी नाम बताए जो वो MSP पर खरीद रहे हों। उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़कर अन्य दल किसान के नाम पर राजनीति करते हैं। 

कांग्रेस पर साधा निशाना

दलित छात्रा के मामले में सवाल उठा रहे रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को लेकर भी पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक तंवर को प्रताड़ित करने का मामला हो,या खुद चुनावों में कुमारी शैलजा का मामला हो। शैलजा को कांग्रेस एक गुट द्वारा जातिसूचक शब्द कहना। इन बातों को लेकर पहले शैलजा श्वेत पत्र जारी करें। उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दलितों के हित के अनेक कार्य किए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static