आश मोहम्मद हत्याकांड का खुलासा : पत्नी और सास ही निकली हत्यारन, बेरहमी से की थी हत्या

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 05:36 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : पिछले साल 12 सितंबर को बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहालगढ़ चौक पर एक हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मृतक की पत्नी और उसकी सास ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला आश मोहम्मद बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान पर परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी शबाना का प्रेम प्रसंग ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले समीर के साथ हो गया। उसके बाद जब आश मोहम्मद दोनों के अवैध संबंधों के बीच में रोड़ा बनता जा रहा था और इसी बीच आश मोहम्मद की पत्नी शबाना और सास हमिला ने मिलकर एक साज़िश रची की आश मोहम्मद को मार दिया जाए। आश मोहम्मद को 12 सितंबर को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके जला दिया गया ताकि उसके शव की पहचान ना हो सके।

बाद में इस केस में खुलासा तब हुआ जब 1 जनवरी को पुलिस ने मुठभेड़ में समीर को पैर में गोली लगी और साजिद को गिरफ्तार किया तो साजिद ने तोते की तरह सब उगल दिया। उसके बाद पुलिस ने शबाना और हमिला को कल गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशकर जेल भेजा गया वहीं साजिद को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है।

PunjabKesari

इस मामले की पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को बहालगढ़ थाना क्षेत्र में आश मोहम्मद हत्या मामले में दो महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, आश मोहम्मद की पत्नी शबाना और सास हमिला उसकी हत्याकांड में साजिशकर्ता थी। वहीं समीर को मुठभेड़ में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static