''समय रहते ठोस कदम उठाए होते तो प्रदेश का ये हाल नहीं होता'', अशोक अरोड़ा ने सैनी सरकार को घेरा

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:40 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : हरियाणा प्रदेश इस समय बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा है। प्रदेशभर में करीब साढ़े 4 लाख एकड़ फसल प्रभावित होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने इस स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम उठाए जाते तो हालात इतने बिगड़ते नहीं।

अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने नदियों व नालों की समय पर सफाई और माइनिंग नहीं करवाई, जिसके कारण जलभराव और तबाही बढ़ी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।

इसके साथ ही अरोड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा कुछ आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन भाजपा सरकार पर सवाल भी खड़े किए। उनके अनुसार, पहले आम जनता को जीएसटी के बोझ से परेशान किया गया और अब छूट देने की बात कर ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम असल मुद्दों, खासकर "वोट चोरी" जैसे गंभीर सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए उठाया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static