अशोक बुवानीवाला ने हरियाणा सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- नियमित हुईं 450 कॉलिनियों में भिवानी की एक भी नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:44 PM (IST)

भिवानीः हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बनी 450 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है। जिस पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कॉलोनियों को अधिकृत करने के मामले में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।  

कांग्रेस नेता बुवानीवाला ने कहा कि गत दिवस हरियाणा सरकार ने 450 अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। उनके विकास के लिए 500 करोड़ रुपए भी दिए हैं, लेकिन भिवानी की किसी भी अनियमित कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश की 131 कालोनियों को नियमित किया था। लेकिन उसमें भी भिवानी विधानसभा क्षेत्र की 47 कालोनियों सहित पूरे जिले की अनदेखी की गई।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि हैरानी की बात है कि इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों से सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स, स्ट्रीट लाइट टैक्स, पानी व सीवर आदि का टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन जब बात कॉलोनी को रेगुलर करने और मूलभूत सुविधाएं देने की आती है, तो सरकार अवैध कॉलोनी बताकर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है। जबकि यह सभी कॉलोनियां सरकार द्वारा नियमित किए जाने वाली सभी नियमों और शर्तों को पूरा करती हैं।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि गत 2022 को हुए नगर परिषद के चुनावों में भाजपा सरकार के मंत्रियों, भाजपा नेताओं और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने कॉलोनियों को नियमित करवाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के अनेक झूठे वादे किए थे। चुनाव के 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद एक भी वादा पूरा ना होने पर लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static