अशोक तंवर ने सिरसा में कई कार्यक्रमों में की शिरकत, भाजपा के पक्ष में की वोट डालने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 01:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को है। 25 मई को हरियाणा की सभी 10 की 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार में अंतिम दो दिन का समय शेष रह गया है। हरियाणा में सभी लीडर अब चुनाव प्रचार में तेजी ला रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर भी बैक टू बैक कार्यक्रम कर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर ने आज सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील भी की। इस मौके पर तंवर की जुबान पर अपनी पुरानी पार्टी यानी कि कांग्रेस पार्टी रही।

अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को खूनी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के हाथ का निशान लोगों के हाथ काट-काट कर बनाया गया है, इसलिए अब हरियाणा और देश की जनता कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाली है। तंवर का दावा है कि सिरसा सहित हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर बीजेपी को हरियाणा की जनता भारी समर्थन देगी और भारी मतों से सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। वहीं तंवर ने प्रियंका गांधी के रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल सिरसा में होने वाले प्रियंका गांधी के रोड शो का कोई असर नहीं रहने वाला है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static